समस्तीपुर में इंटर परीक्षा को लेकर 77 और मैट्रिक को लेकर 78 केंद्र बने, जानें कितने छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- इस बार समस्तीपुर जिले में इंटर परीक्षा 77 केन्द्रों पर होगी जिसमें कुल 63067 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। जबकि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 78 केन्द्रों पर कुल 78603 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इस बार की इंटर परीक्षा में छात्रों की संख्या छात्राओं से कम है। यानि, कुल 30362 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे जबकि कुल छात्राएं 32705 शामिल होंगी। 2343 छात्राएं छात्रों की संख्या से अधिक है।
इंटर में अनुमंडलवार परीक्षा केंद्र :
समस्तीपुर में सबसे अधिक 50 केंद, रोसड़ा में 13 केंद्र, दलसिंहसराय में 5 केंद्र और पटोरी में 9 केंद्र बनाए गए हैं।
मैट्रिक में अनुमंडलवार परीक्षा केंद्र :
समस्तीपुर में 35 केंद्र, रोसड़ा में 21 केंद्र, दलसिंहसराय में 13 केंद्र, पटोरी में 9 केंद्र बनाए गए हैं।