समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर के इशांत राज ने बिहार सब जूनियर युगल बैडमिंटन का खिताब जीता

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर : समस्तीपुर के इशांत राज ने अपने जोड़ीदार पराग सिंह के साथ खेलते हुए बिहार राज्य सब जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। विदित हो कि मुजफ्फरपुर में 9 से 13 जनवरी तक बिहार राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।

इसकी जानकारी देते हुए समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने बताया कि सब जूनियर (अंडर-17) युगल वर्ग में समस्तीपुर के इशांत राज ने मुंगेर के अपने जोड़ीदार पराग सिंह के साथ खेलते हुए फाइनल में मुजफ्फरपुर के अनीश कुमार एवं मुंगेर के अभिनय चंद्रा की जोड़ी को 21-12 एवं 21-7 से सीधे सेटों में हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं इसी वर्ग के एकल मुकाबले में इशांत राज ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। जहाँ मुजफ्फरपुर के काव्य कश्यप ने उन्हें कड़े मुकाबले में पराजित कर दिया।

IMG 20241228 WA0057

IMG 20230604 105636 460

इशांत राज के बिहार राज्य सब जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियन बनने पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, उपाध्यक्ष एके लाल, मुकेश कुमार सिंह, ललन यादव, डॉ एके आदित्य, डॉ हेमंत ठाकुर, डॉ सुशांत, अमित गूँजन, संजीत अग्रवाल, कोच -सह- कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, सहायक सचिव नीलेश कुमार, अमित गुप्ता, हिमांशु चाँदना, रोहित अग्रवाल, रौशन अग्रवाल सहित कई खेलप्रेमियों ने बधाई दिया है।

IMG 20240904 WA0139

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20250113 WA0225

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150