समस्तीपुर जिले के हर प्रखंडों में एक-एक सरकारी विद्यालयों स्थापित होगी आदर्श पोषण वाटिका
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिले के हर प्रखंड में एक-एक सरकारी स्कूल में आदर्श पोषण वाटिका का निर्माण होगा। इसके साथ ही 5/3 फीट का खाद बनाने वाला टैंक भी बनेगा। मनरेगा से इसका निर्माण करने की योजना है। यह वाटिका प्रखंड का मॉडल पोषण वाटिका होगा। जिसे देख कर अन्य स्कूल भी अपने यहां पहले से स्थापित सामान्य पोषण वाटिका को विकसित करेंगे। हर प्रखंड में एक-एक आदर्श पोषण वाटिका बनाने का मकसद भी यही है।
आदर्श पोषण वाटिका व खाद बनाने वाले टैंक के निर्माण की कवायद शुरू है। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में एक एक सरकारी स्कूल का चयन का काम शुरू हो गया है। चयन में उन स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है, जो प्रखंड मुख्यालय के निकट है व ग्राम पंचायत अंतर्गत है। मध्याह्न भोजन योजना, बिहार ने एमडीएम के डीपीओ को एक फार्मेट भेजा है जिसमें आदर्श पोषण वाटिका से संबंधित जानकारी भर कर मांगी है।
डीपीओ ने बताया कि आदर्श पोषण वाटिका में बिना रासायनिक खाद की सब्जियां व फल उपजायी जाएगी। टैंक में जैविक खाद तैयार किया जाएगा, जिसका उपयोग आदर्श पोषण वाटिका में किया जाएगा। यहां उत्पादित हरी व ताजी सब्जियां व फल का उपयोग स्कूली बच्चों के दोपहर के भोजन में उपयोग किया जाएगा। इससे स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
बता दें कि जिले के प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को दोपहर में निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन देने का निर्देश है। भोजन बनाने के लिए चावल स्कूलों को सरकार द्वारा एसएफसी के माध्यम से आपूर्ति करायी जाती है जबकि तेल, मसाले, सब्जियां अंडे व फल आदि चिंहित वेंडरों से आपूर्ति की जाती है। जिन स्कूलों में पहले से पोषण वाटिका स्थापित है, उनमें बहुत कम स्कूलों के पोषण वाटिका में उत्पादित सब्जियां ही बच्चों के भोजन में उपयोग किया जाता है। वो भी नियमित नहीं। कई स्कूलों की पोषण वाटिका का सही से रखरखाव नहीं है।