समस्तीपुर के इस गांव में नल-जल सेवा ठप होने पर बूढ़ी गंडक नदी का पानी पी रहे लोग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर [यशवंत चौधरी] : खानपुर प्रखंड के बछौली पंचायत के वार्ड संख्या-4 सोनसा में नल-जल सेवा बंद है। इसके कारण लोगों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का बताना है कि बिजली विभाग द्वारा बिल जमा नहीं कराने पर नल- जल का लाइन बाधित कर दिया गया है। इससे करीब तीन सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप है। इसके कारण दर्जनों लोग बूढ़ी गंडक नदी से बाल्टी में पानी लाकर पीने को विवश हैं। घर का सारा कामकाज व खाना बनाने तक इसी पानी पर निर्भर है।
इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय मुखिया विनोद कुमार ने बताया कि मार्च 2023 से नल-जल सेवा पंचायती राज विभाग से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को ट्रांसफर कर दिया गया। लेकिन, पीएचईडी द्वारा बिजली कनेक्शन का विद्युत विपत्र जमा नहीं कराया गया। यहां का बिजली कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिया गया है। वरीय अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के उजियारपुर कार्य प्रमंडल के एसडीओ ने फोन पर बताया कि बिजली बिल और नल जल के अनुरक्षक का वेतन पंचायती राज विभाग को ही देना है। पीएचईडी सिर्फ मरम्मत का काम ही देखती है। खानपुर के बीडीओ विजय चंद्रा ने बताया कि जल्द ही सुविधा सुविधा बहाल करा दिया जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।