समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सरारी व इसी परिसर में संचालित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में गुरुवार की जमकर हंगामा और बवाल हुआ। ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जा रहा था की स्कूल की कुछ शिक्षिकाओं पर छात्र-छात्राओं को भड़काने, अक्सर विवाद बढ़ाने, स्कूल का आंतरिक व शैक्षणिक माहौल खराब किया जा रहा है। विवाद इतना बढ़ा कि स्थिति रोड़ेबाजी तक पहुंच गई। ग्रामीणों के साथ छात्र-छात्राएं भी उग्र होकर कुछ शिक्षिकाओं के स्थानांतरण पर अड़ गई।
इस दौरान अभिभावक व छात्रों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। तोड़फोड़ व रोड़ेबाजी की इस घटना में एक बाइक व कई साइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। रोड़ेबाजी में एक शिक्षिका समेत कई लोग जख्मी हो गए, जिनकी चिकित्सा पीएचसी मोहनपुर में कराया गया। इधर हो-हल्ला केे बीच कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की कई छात्राएं भी बेहोश हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
उधर घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थानाध्यक्ष अजीत त्रिवेदी भी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल की कुछ शिक्षिकाएं छात्र-छात्राओं को भड़काती हैं। शिक्षिकाओं ने स्कूल के शैक्षणिक माहौल को बिगाड़ दिया है। ऐसी स्थिति में स्कूल की कुछ शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया जाए अन्यथा वे आंदोलन करेंगे। वहीं थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था को बनाये रखने वह आये थे। इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी कारवाई करेंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के पटेल मैदान में जिला…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ब्लास्ट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : अपार आइडी बनाने में शिथिलता बरतने…
चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण भारत पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय…