अत्यधिक ठंड को लेकर समस्तीपुर के स्कूलों में वर्ग 1 से 8 तक की पढ़ाई 9 जनवरी तक रहेगी बंद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- अधिक ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 (प्री-प्राइमरी सहित) तक की कक्षाओं में पढ़ाई को बंद रखने का आदेश रविवार की शाम जारी किया है। डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि छह जनवरी से अगले नौ जनवरी तक यह रोक लगाई गई है। अन्य कक्षाओं की 10 बजे से पहले व 4 बजे के बाद पढ़ाई पर रोक रहेगी। यह आदेश अगले नौ जनवरी तक लागू रहेगा। इसके साथ ही प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा का संचालन संबधित विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा।
समस्तीपुर के स्कूलों में वर्ग 1-8 तक तक की पढ़ाई 9 जनवरी तक रहेगी बंद#Samastipur #School #Winter pic.twitter.com/sChua63nSN
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 5, 2025