समस्तीपुर: सोख्ता बना नहीं, लेकिन निर्माण मद की 7 लाख रुपये की हो गयी निकासी, जानें क्या है पूरा मामला
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड अंतर्गत श्रीपुर गाहर पंचायत में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत सोख्ता बनाये बगैर रुपये की निकासी कर ली गयी। इसका खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने फर्जीवाड़े के खिलाफ आवेदन देकर जांच कराने की प्रशासन से मांग की। ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में कार्यपालक दंडाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने मामले की जांच की तो ग्रामीणों के आरोप को सत्य पाया।
कार्यपालक अधिकारी ने बताया है कि जांच में मात्र दो सोख्ता का निर्माण पाया गया जबकि 36 सोख्ता बनना था। सभी सोख्ता का निर्माण पूरा किये बगैर सात लाख रुपये की राशि की निकासी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद उन्होंने एसडीओ को रिपोर्ट सौंप दी है। बता दें कि खानपुर प्रखंड के श्रीपुर गाहर पंचायत में 36 सोख्ता का निर्माण कराना था। जिसके लिए सात लाख रुपये का प्राक्कलन बनाया गया था। लेकिन सभी सोख्ता बनाये बगैर राशि की निकासी कर ली गयी।
इस संबंध में श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के जयराम सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच कराने के साथ कार्रवाई करने का आग्रह किया था। बताया गया है कि एसडीओ के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी ने श्रीपुर गाहर में योजना के क्रियान्वयन की भौतिक जांच की। जिसमें उन्होंने फर्जीवाड़े को पकड़ा।