समस्तीपुर की सामाजिक संस्था ‘ब्लड फोर्स’ टीम को पटना में किया गया सम्मानित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर की सामाजिक संस्था ‘ब्लड फोर्स’ टीम को राजधानी पटना में मां लीलावती फाउंडेशन और निरामया ब्लड बैंक के संचालक राकेश रंजन के द्वारा आयोजित रक्तदान महाकुंभ सीजन -4 में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पटना की मेयर सीता साहू के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर टीम के फाउंडर राहुल श्रीवास्तव, टीम रेगुलर ब्लड डोनर और कोर मेंबर रोहन सिंह, पंकज कुमार, विक्की साह, राजीव रंजन, नीतेश बरनवाल समेत अन्य उपस्थित रहे।