समस्तीपुर मगरदही घाट के पास ब्राउन शुगर के साथ युवक धराया, जेल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर थाने की पुलिस ने शहर के मगरदही घाट के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बदमाश को 1.76 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी युवक की पहचान मगरदही घाट निवासी कुशेश्वर राय के पुत्र संजय कुमार राय के रूप में की गई है। इसको लेकर नगर थाने की पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद कानूनी प्रक्रिया कर उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मगरदही घाट इलाके में नशे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है और कई युवक सक्रिय रूप से इससे जुड़े हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी आरोपी को ब्राउन शुगर के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया। इसको लेकर नगर थाना अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।