समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में भू-माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर तैयारी में जुटी पुलिस, मुफस्सिल व नगर थाना इलाके में भू-माफिया के राज को ध्वस्त करना चुनौती

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर में भू-माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर पुलिस तैयारी में जुटी हुई है। विगत दिनों लगातार घटित अपराधिक वारदातों में घटना के पीछे कहीं न कहीं जमीनी विवाद की बात सामने आयी है। घटनाओं की समीक्षा के बाद पुलिस कप्तान ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश देते हुए इन माफियाओं पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है। पुलिस इन माफियाओं पर अंकुश लगाने की तैयारी में जुट गई है। ताकि, जिले में शांतिपूर्ण माहौल कायम किया जा सके। बताया गया कि सभी थाना में मौजूद जमीन माफियाओं को चिह्नित करने व उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पुलिस अब इन भू माफिया पर केस दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी।

जिले में कुछ खास लोगों द्वारा जबरन जमीन के मामलों में हस्तक्षेप कर उसमें निजी स्वार्थ के चलते विवाद उत्पन्न करने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। शहर से लेकर गांव तक इस समस्या से लोग त्रस्त हो कोर्ट कचहरी से लेकर थाना तक के चक्कर काट रहे। इतना ही नहीं जमीन के लालच में आपराधिक घटनाएं भी घटित हो रही है। इन सभी पहलुओं को देखते ही अब जिला पुलिस इन माफियाओं पर नकेल कसने की जद्दोजहद में जुटी है।

IMG 20241228 WA0057

IMG 20230604 105636 460

मुफस्सिल व नगर इलाके में बेकाबू हालात :

मुफस्सिल व नगर थाना इलाके में इन दिनों भू माफिया का राज स्थापित हो गया है। अधिकांश मामलों में कुछ चिह्नित चेहरे सामने आते रहते हैं। इस समस्या को देखते हुए दोनों थानों में अब नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है। थानाध्यक्षों को इन माफियाओं पर नकेल कसने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गत दिनों नगर थाना के एक कारोबारी की हत्या मामले में भी जमीन की बात सामने आयी। हालांकि, पुलिस फिलहाल इस मामले में छानबीन कर रही है। इसके अलावा जमीन को लेकर आए दिन मारपीट व अन्य तरह की घटनाएं सामने आती है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

बाइट :

भू माफियाओं पर कार्रवाई किए जाने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। ऐसे लोगों को चिह्नित करने व जमीनी विवाद में इनकी संलिप्तता होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

-अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर

IMG 20240904 WA0139

IMG 20241218 WA0041

IMG 20250113 WA0225

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150