समस्तीपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश, SDO व ASP पहुंचे दुकानदारों के पास
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री के तय रूट से अतिक्रमण हटाने व रंग-रोगन का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समाहरणालय के पास डिवाइडर को रंगा जा रहा है वहीं सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को भी हटाने की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को सदर एसडीओ दिलीप कुमार और सदर-1 एसडीपीओ सह एएसपी संजय पांडेय के नेतृत्व में मगरदही घाट व मथुरापुर घाट के पास लगे अवैध दुकानदारों को अपना-अपना दुकान हटाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा पटेल मैदान में हैलिपैड का भी निर्माण हो रहा है।