समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में IIT और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान के द्वारा ‘एडुकेटर्स स्कॉलरशिप टेस्ट’ 19 जनवरी को

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान एडुकेटर्स द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए ESAT-2025 (एडुकेटर्स स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट-2025) 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यह स्कॉलरशिप टेस्ट संस्थान के तरफ से प्रत्येक वर्ष निःशुल्क आयोजित की जाती है जिसके माध्यम से छात्र ब्रांडेड टैब, बाइसाइकिल, घड़ी और अन्य आकर्षक ईनाम के साथ एडुकेटर्स में पढ़ाई के लिए 100% तक छात्रवृति प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप टेस्ट में कक्षा 5 से कक्षा 10 तक छात्र शामिल हो सकते हैं।

परीक्षा का प्रारूप बताते हुए संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा ने बताया कि 25 मिनट के इस टेस्ट में मैथ्स, रीजनिंग, फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से 5-5 प्रश्न होंगे जो छात्र के पिछले कक्षा के पाठ्यक्रम से होगा ,कुल 25 प्रश्न के लिए 100 अंक रहेगा और एक चौथाई नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।

IMG 20250113 WA0225

एडुकेटर्स के सीईओ डॉक्टर प्रदीप प्रांजल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस टेस्ट के माध्यम से 100% तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर राहुल (आईआईटी, बॉम्बे), देवेश (आईआईटी भुवनेश्वर), विवेक (आईआईटी, गुवाहाटी) अक्षत (आईआईटी,रुड़की), लाल कुमार (आईआईटी,बी एच यू), अभिनय (आईआईटी, पटना), अभिनव (आईआईटी, आईएसएम, धनबाद), अभय (एन आई टी,नागपुर), पल्लवी (एनएमसीएच,पटना), साक्षी (एनएमसी,असम), जागृति (भागलपुर मेडिकल कॉलेज), पवन (गुआहटी मेडिकल कॉलेज), आदर्श (एम्स देवघर), राजू (भागलपुर मेडिकल कॉलेज), गुंजन (मधेपुरा मेडिकल कॉलेज) सहित कई बच्चों ने एडुकेटर्स में पढ़ाई की और सफलता प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में शामिल होने के लिए दिनांक 18-01-2025 दिन शनिवार तक संस्थान के कार्यालय से निःशुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस वर्ष १२वीं कक्षा में जाने वाले बच्चों के लिए एक रैंक बूस्टर कोर्स 21 जनवरी से शुरू हो रही है जिसमें बोर्ड के साथ आईआईटी और मेडिकल की पूरी तैयारी करवाई जाएगी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150