समस्तीपुर :- जिले के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना में सरकारी राशि के गबन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक और स्कूल के हेडमास्टर ने 35 हजार नौ सौ दो रुपये का गबन कर लिया है। मध्याह्न भोजन योजना समस्तीपुर के डीपीओ सुमित कुमार सौरभ ने गबन के आरोप में स्कूल के हेडमास्टर पर 35 हजार नौ सौ रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने गबन मामले में इससेे पहले स्पस्टीकरण भी पूछा था, जिसका हेडमास्टर ने जवाब नहीं दिया था। इसके बाद उन पर यह कठोर आर्थिक कार्रवाई की गई है।
राशि गबन का यह मामला जिले के सिंघिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शालेपुर का है। इस स्कूल के हेडमास्टर दिनेश कुमार महतो को गबन की यह राशि एक महीने के अंदर बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति, समस्तीपुर के सरकारी खाते में जमा करने को कहा गया है। इस तय समय में राशि जमा नहीं करने पर उनके वेतन से राशि वसूली की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
डीपीओ ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, शालेपुर का औचक निरीक्षण कराया गया। जिसमें बच्चों की भौतिक उपस्थिति 168 पाया गया। जबकि मध्याह्न भोजन योजना पंजी में औसत लाभान्वित बच्चों की संख्या 218 पाया गया। इस अनियमितता के बाद उनसे स्पस्टीकरण पूछा गया जिसका जवाब उन्होंने डीपीओ, एमडीएम कार्यालय को नहीं दिया। उसके बाद उन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े महागठबंधन में सीएम फेस पर खटपट की खबर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर: संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब…
बिहार पुलिस में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां एक ही स्कूल के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले में सोमवार को सतुआनी का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बचपन से ही लाल दंत से लेकर गुल…