मोहिउद्दीननगर में भैंस चोरी की घटना CCTV में कैद, पिकअप पर लादकर ले जाते दिखे चोर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के दुबहा पंचायत अंतर्गत शरहद भैरों गांव से एक भैंस की चोरी कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध में पशुपालक रामचंद्र पासवान ने थाने मे आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है। दिए गए आवेदन मे पशुपालक ने कहा है कि मेरा दलान गाँव के समीप मोहनापर टोले मे है।
उसी बथान मे मै पशुपालन करता हूं। अन्य दिनों की तरह रविवार की रात मै अपने दोनों भैस को बथान मे बांध दिया था। 12 बजे रात्रि तक दोनों भैंस बंधा हुआ था। जब दो बजे रात्रि मे एक भैंस बोलने लगा तो जाकर बथान मे देखा तो एक भैंस गायब था। रात्रि मे ही इधर उधर काफी खोजबीन की परन्तु पता नहीं चला। सोमवार की सुबह खनुआ पुल के समीप एक दुकान मे लगी सीसीटीवी कैमरा को देखा गया तो पता चला की एक भैंस को पिकअप पर लाद कर खनुआ पुल के रास्ते ले जा रहा है।