पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने माँ-बेटी पर धारदार हथियार से किया ह’मला, सदर अस्पताल में भर्ती, मा’रपीट का वीडियो वायरल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : समस्तीपुर में पुरानी रंजिश में पड़ोस में रह रही महिला और उसकी बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया। बाद में जख्मी स्थिति में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज जारी है। मामला मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मनियर मरगंग वार्ड संख्या-6 की है। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जख्मी की पहचान अब्दुल मन्नान की पत्नी जनेशा खातुन और पुत्री नफिशा खातुन के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में पीड़िता का बताना है कि उसके पड़ोसी से पूर्व से विवाद चल रहा है। जिसका थाने में केस भी दर्ज है। पीड़िता के पिता केरल में रहकर मजदूरी करते है। उसी पुराने विवाद को लेकर घर पर माँ – बेटी को अकेला पाकर पड़ोसी ने अपने सहयोगियों के साथ लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने जख्मी स्थिति में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया जहां से दोनों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने माँ – बेटी पर धारदार हथियार से किया हमला, जख्मी स्थिति में अस्पताल में भर्ती, मारपीट का वीडियो वायरल; मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र का मामला #samastipur #news pic.twitter.com/eOJEs8uqBv
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 29, 2025