समस्तीपुर : विद्यालय में ग्रामीणों ने किया हंगामा, एक शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : मोहिउद्दीननगर के उच्च माध्यमिक विद्यालय दुबहा में गुरुवार को स्कुल खुलते ही ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और स्कुल के एक आरोपित शिक्षक को खोजने लगे। ग्रामीणों के गुस्से को देख विद्यालय प्रसाशन विभाग और पुलिस की सुचना दी। सुचना मिलते ही बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, अवर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, बीपीएम रवि शंकर प्रसाद, बीआरपी शंभू शरण सहनी विद्यालय पहुंचकर बीच-बचाव किया। इधर ग्रामीणों के आने की भनक मिलते ही आरोपित शिक्षक एक खेत मे छुप गए जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ग्रामीणों का बताना था कि विद्यालय में पढ़ने वाली एक नवम वर्ग की छात्रा के साथ विद्यालय के एक शिक्षक के द्वारा छेड़खानी करने का प्रयास किया गया है। बताया जाता है कि शिक्षक पिछले वर्ष BPSC द्वारा चयनित होकर TRE-1 में पदस्थापित हुए थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध राम ने बताया कि इस बात कि सुचना गुरुवार को तब मिली जब ग्रामीणों ने विद्यालय पहुँच हंगामा करने लगे। तब इन तमाम बातों की जानकारी हमें मिली।
पूर्व में यदि थोड़ी भी भनक मिलती तो इस तरह मामला ही नहीं होता। वैसे आरोपित शिक्षक के विरुद्ध विभाग को भी लिखा जायेगा। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों के हंगामे कि सूचना पर विद्यालय पहुंचे और मामले को शांत कराया है। एक शिक्षक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया है। लेकिन देर शाम तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
यहां देखें वीडियो :