मुफस्सिल थाना से अलग होकर बनेगा विशनपुर थाना, वहीं कोरबद्दा में मुफस्सिल थाना के नये भवन के लिए भी स्थल चयनित !
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : जितवारपुर से सटे विशनपुर इलाके में नया थाना बनाने की प्रक्रिया समस्तीपुर पुलिस के द्वारा की जा रही है। इसके लिये समस्तीपुर पुलिस द्वारा मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है। बताया गया है कि मुफस्सिल थाना का क्षेत्र काफी बड़ा है, जिस कारण विशनपुर में एक नये थाना के खोलने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार जितवारपुर निजामत, जितवारपुर चौथ, हकीमाबाद, विशनपुर, मोरदीवा, केवस और छतौना पंचायत इस नये थाना क्षेत्र में शामिल रहेंगे। वहीं अन्य क्षेत्र यथावत मुफ्फसिल थाना के अंतर्गत रहेंगे।
हालांकि अभी विशनपुर थाना के लिए नोटिफिकेशन आना बाकी है। अभी समस्तीपुर पुलिस के द्वारा मुख्यालय को प्रस्ताव ही भेजा गया है, जब तक नोटिफिकेशन नहीं आ जाता है तब तक यथावत मुफस्सिल थाने के अधीन ही उक्त पंचायत रहेंगे। बता दें कि इससे पहले कर्पूरीग्राम थाना भी मुफस्सिल क्षेत्र के कुछ इलाकों को ही काटकर बनाया गया था। वहीं सरायरंजन क्षेत्र से अलग होकर श्री राम जानकी थाना नरघोघी व ताजपुर थाना से अलग होकर मोरवा थाना बनाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है।
मुफस्सिल थाना का होगा नया भवन, स्थल चयनित :
अब नगर थाना परिसर से मुफ्फसिल थाना को अन्यत्र मुफस्सिल क्षेत्र में ही शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर मुफ्फसिल क्षेत्र में नए थाना भवन के लिए जगह की तलाश जोरशोर से की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोरबद्धा के संत कबीर कॉलेज के सामनें ही एक एकड़ का जगह चिन्हित किया गया है, यहीं पर नये थाना का भवन बनाया जा सकता है। समस्तीपुर अंचलाधिकारी के द्वारा भी उक्त स्थल पर पहुंच लगभग इस जगह को तय कर लिया गया है। चिन्हित जमीन की खरीद की प्रक्रिया को जल्द ही अंतिम रूप देने को लेकर भी विभाग जुट गया है।
बाइट :
विशनपुर में एक नया थाना खोलने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। वहीं मुफ्फसिल थाना का भी नया भवन अब नगर थाना क्षेत्र से हटाकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बनाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया की जा रही, संत कबीर काॅलेज के सामने एक एकड़ का जमीन देखा गया है। इस संबंध में अभी कुछ विशेष जानकारी नहीं दी जा सकती है। जमीन रजिस्ट्री के बाद जानकारी दे दी जाएगी।
– संजय पांडेय
एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1, समस्तीपुर