मुक्तापुर गुमटी पर 99.23 करोड़ और भोला टॉकीज गुमटी 119 करोड़ रुपये की लागत से होगा ROB का निर्माण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर मुख्यमंत्री ने 99.23 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 322 के दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड अंतर्गत मुक्तापुर-किशनपुर सेक्शन के बीच एलसी नंबर 02 पर आरओबी का निर्माण कार्य तथा समस्तीपुर-पूसा पथ एवं समस्तीपुर-कर्पूरी ग्राम स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 53-ए भोला टॉकीज गुमटी पर मुक्तापुर से ही कास्ट शेयरिंग के आधार पर 119 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी के निर्माण कार्य का रिमोट से शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने मुक्तापुर रेलवे गुमटी का स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।