समस्तीपुर वासियों को मिलने वाली है बड़ी सौगात, मुक्तापुर गुमटी पर ROB का शिलान्यास करेंगे CM नीतीश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 13 जनवरी को समस्तीपुर आगमन पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। समस्तीपुर आगमन पर मुख्यमंत्री विकास कार्य संबंधी कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। जिसमें मुक्तापुर रेल गुमटी पर आरओबी का शिलान्यास सबसे महत्वपूर्ण है।
विदित हो कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड में मुक्तापुर स्टेशन के पास स्थित रेल गुमटी पर ट्रेनों के आने जाने के कारण दिनभर में कई बार फाटक होता है। इससे अति व्यस्त मार्ग होने के कारण वाहन चालकों को जाम में फंसने को विवश होना पड़ता है। इस गुमटी पर आरओबी बनाने के लिए 99.22 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति भी दी जा चुकी है। वहीं टेंडर की प्रक्रिया जारी है।
आरओबी का टेंडर होने के बाद निर्माण एजेंसी को 24 महीने में आरओबी का निर्माण पूरा करने का समय दिया जाएगा। आरओबी बनने से समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग में वाहन चालकों को आवागमन में सहूलियत हो जाएगी। इस आरओबी के निर्माण के लिए 0.8054 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण भी किया जाएगा। इस परियोजना की लंबाई 1640 मीटर है।
गौरतलब है कि समस्तीपुर में मुक्तापुर रेल गुमटी व भोला टाकिज रेल गुमटी पर आरओबी बनाने की लंबे समय से स्थानीय लोग मांग करते आ रहे हैं। जिसमें मुक्तापुर में आरओबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे। हालांकि भोला टाकिज गुमटी पर आरओबी निर्माण का शिलान्यास नहीं होने से लोगों को निराश होना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री मगरदही घाट में गडक नदी के पुल के समानांतर नये पुल के लिए प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। मुक्तापुर में आरओबी का शिलान्यास करने के अलावा मुख्यमंत्री उजियारपुर के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिंग सेंटर, सौ बेड वाले भीमराव आंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास का लोकार्पण करेंगे वहीं भीमराव आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
उसके बाद मुक्तापुर मोइन के जीर्णाद्धार कार्य का निरीक्षण करने के बाद वारिसनगर के शेखोपुर में तालाब का भ्रमण करने के साथ मछली छोडेंगे। शेखोपुर पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास, पौधरोपण, विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण, शिक्षा विभाग के स्टॉल का निरीक्षण, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व बिहार स्टार्टअप योजना के लाभुकों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री जीविका दीदियों, तालिमी मरकज व टोला सेवकों से वार्ता करने के साथ हर घर नल का जल योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र, का निरीक्षण करेंगे। वे कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ भी बैठक कर विकास के काम की समीक्षा करेंगे।