मुसरीघरारी में वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर उचक्कों ने उड़ाये 40 हजार रुपये
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मुसरीघरारी :- मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के समीप मंगलवार की दोपहर एसबीआई के एटीएम से एक उचक्के ने एक वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 40 हजार रुपए उड़ा लिए। ठगी के शिकार वृद्ध की पहचान मुसरीघरारी नगर पंचायत के वार्ड 01 निवासी विनोद गुप्ता के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार उक्त वृद्ध अपने एटीएम कार्ड से एसबीआई के एटीएम केंद्र से रुपये की निकासी करने गये थे। इस बीच एक अनजान युवक ने उक्त वृद्ध को अपना एटीएम कार्ड दिखाने को कहा। एटीएम कार्ड दिखाने के क्रम में उक्त युवक ने वृद्ध का एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से 40 हजार की निकासी कर ली। ठगी के शिकार वृद्ध ने इस घटना की सूचना मुसरीघरारी थाने को दे दी है।