कई कांडों के वांछित रौशन झा व उसके सहयोगी विरेंद्र कुमार को समस्तीपुर पुलिस ने हथियार समेत किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : कई कांडों के वांछित अभियुक्त रौशन कुमार झा व उसके सहयोगी विरेंद्र कुमार को मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने एनएच-28 डोभी पुल के पास वाहन चेकिंग के क्रम में हथियार समेत गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश वहां से फरार हो गया। गिरफ्तार रौशन कुमार झा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवाडीह का रहने वाला है और उसके उपर कई मामले दर्ज है। हाल ही में 21 दिसंबर को ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामापुर महेशपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए गोलीबारी की घटना में भी वह फरार चल रहा था।
इसके अलावे मुसरीघरारी थाने में शराब कारोबार को लेकर भी उसके उपर मामला दर्ज है। पुलिस ने रौशन कुमार झा के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किए है। वहीं उसके सहयोगी विरेंद्र कुमार के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद किया गया है। मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया की गिरफ्तार रौशन झा के उपर मुसरीघरारी के अलावे ताजपुर व खानपुर थाने में मामले दर्ज है और लंबे समय से फरार भी चल रहा था। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।