आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को नगर थाने की पुलिस ने दबोचा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- आर्म्स एक्ट मामले में कई साल से फरार एक आरोपी को नगर थाने की पुलिस ने बांध के किनारे से गुप्त सूचना पर दबोच लिया। इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी छोटू महतो पर खानपुर थाना में 2017 में ही आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी, तब से वह फरार था।
उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट भी जारी कर रखा था। पुलिस कुर्की जब्ती के वारंट को अमलीजामा पहनाने की तैयारी में थी। इसी बीच शनिवार को बांध के किनारे उसके मौजूद रहने की सूचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दबोच लिया।