समस्तीपुर पटेल मैदान में जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित चैलेंज कप टूर्नामेंट में P.F.C. की टीम 1-0 से विजयी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के पटेल मैदान में जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में चैलेंज कप टूर्नामेंट- 2025 का तीसरे दिन का खेल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। तीसरे दिन का मैच T.S.A. समस्तीपुर बनाम P.F.C. समस्तीपुर के बीच खेला गया। जिसमें P.F.C. समस्तीपुर की टीम 1-0 से विजयी रही। वहीं बेस्ट 22 का अवॉर्ड किशन पटेल को देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपस्थित अथिति के रूप में जिला फुटबॉल संघ के सचिव अवधेश कुमार राय, उपसचिव रंजन गांधी, अध्यक्ष अनिल कुमार, कन्वेनर उमेश कुमार राय, राजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, राजन कुमार, स्कूल ऑफ सॉकर के अध्यक्ष भोला कुमार, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, सुभाष झा एवं विजय कुमार कुशवाहा उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप में दिनेश कुमार सुमन, विनय कुमार विनय, मो.शाहिद आलम एवं आदित्य कुमार लाला ने अपनी भूमिका निभाई। उदघोषक के रूप में अनिल कुमार एवं सभी खेल प्रेमी मौजूद रहे।