76वें गणतंत्र दिवस पर समस्तीपुर के एतिहासिक पटेल मैदान में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने किया झंडोत्तोलन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : 76वां गणतंत्र दिवस को लेकर समस्तीपुर के एतिहासिक पटेल मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने परेड का निरीक्षण कर झंडोतोलन किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा झांकिया भी निकाली गई। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मियों और आम लोगों को भी सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने जिले में चल रहे विकास योजना की जानकारी दी। साथ ही जिले के युवाओं से देश और समाज के नवनिर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए। सकारात्मक सोच के साथ जाति, धर्म, क्षेत्रीयता से ऊपर उठकर संवैधानिक मर्यादा के तहत आदर्श समाज का निर्माण में अपनी भूमिका निभाए।
यहां देखें वीडियो :