समस्तीपुर: अल्युमुनियम फैक्ट्री में विस्फोट मामले में मालिक व मैनेजर पर सीओ ने दर्ज करायी FIR
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के वैनी में अल्युमुनियम फैक्ट्री में विस्फोट मामले में पूसा की सीओ पल्लवी कुमारी ने वैनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें फैक्ट्री के मालिक व मैनेजर को नामजद किया गया है। इस संबंध में वैनी थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि सीओ ने प्राथमिकी के लिए जो आवेदन दिया है उसमें हादसे के लिए फैक्ट्री के मालिक व मैनेजर को जिम्मेवार ठहराया गया है।
आवेदन में कहा गया है कि मानक की अनदेखी करने के साथ लापरवाही के साथ फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। जिससे यह हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के समय मैनेजर व दो अन्य कर्मी फैक्ट्री में मौजूद थे। हालांकि हादसे की सूचना के बाद पुलिस के पहुंचने से पूर्व सभी फरार हो गये। उन्होंने बताया कि सभी के ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी कर ली गयी है।
वैनी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतको में मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना निवासी योगेन्द्र प्रसाद के पुत्र चन्देश्वर प्रसाद (45) एवं दरभंगा के संजय कुमार शामिल हैं। वहीं घायलों में पवन कुमार, दरभंगा के ललित कुमार व ज्योति कुमार एवं चंडीतारा के राजवल्लभ भगत शामिल हैं। इसमें से ललित कुमार व ज्योति कुमार की चिंताजनक हालत देखते हुए दरभंगा रेफर किया गया है।
हादसे ने कई परिवारों की कमर तोड़ दी :
कई दशक से पूसा क्षेत्र में लोगों के रोजगार का पर्याय बना अल्युमुनियम फैक्ट्री बुधवार को कार्यरत कर्मियों के लिए मौत का मंजर दिखाने वाला साबित हुआ। हादसे ने कई परिवारो की कमर भी तोड़ दी। ईंट-चदरो से बने भवन में वर्षो से अल्युमुनियम का बर्तन बनाने के लिए यह फैक्ट्री जाना जाता था। लोगों की मानें तो फैक्ट्री चारों तरफ से बंद होने के कारण आम लोगों को इससे कोई खास मतलब नहीं रहता था। अंदर की व्यवस्था से भी लोग अनजान थे। अचानक फैक्ट्री के ब्यालर का फटना कई सवालो को जन्म दे रहा है। लोगों की माने तो फैक्ट्री में विस्फोट की आवाज पूसा के वैनी, दिगम्बड़ा, कोआरी, खैरी आदि गांव तक पहुंची। जिससे कुछ देर में ही हजारो की भीड़ मौके पर पहुंच गई।