समस्तीपुर में एल्युमिनियम फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट के बाद लोगों को उड़े चीथड़े, मची चीख-पुकार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- समस्तीपुर जिले के वैनी थाना क्षेत्र में स्थित एक अल्यूमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसर, वैनी थाना क्षेत्र में अल्यूमीनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन मजदूर घायल हो गये हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बॉयलर फटने से अफरा-तफरी मच गई। चार लोगों को जख्मी हालत में बाहर निकाला गया है, वहीं अन्य लोगों को मलबे से बाहर निकालने के लिये जेसीबी को लाया गया है।
आधिकारिक तौर पर सिर्फ एक ही मौत की बात अभी बतायी जा रही है। घटना के बाद सदर SDO दिलीप कुमार व SDPO संजय पांडेय घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं। हालांकि मौके पर पहुंचे प्रशासन के द्वारा लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। सदर SDO दिलीप कुमार ने बताया कि एलमुनियम फैक्ट्री में ब्यालर का तापमान एकाएक बढ़ गया जिससे वह ब्लास्ट कर गया। एक मौत हुई है जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है वहीं घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है। जिला प्रशासन का रेसक्यू अभियान जारी है।