समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRailway

समस्तीपुर: नियमित और स्पेशल ट्रेनों के बाबजूद भी जगह नहीं, आरक्षित सीटों पर भी पहुंचने में हो रही दिक्कत

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- रेलवे द्वारा महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने के बावजूद यात्रियों को जगह नहीं मिल पा रही है। स्थिति यह है कि जो शयनयान या वातानुकूलित कोच में अपनी सीटें आरक्षित करवा चुके हैं उन्हें भी अपनी सीट तक पहुंचने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि यात्रियों के क्राउड मैनेजमेंट के लिए रेलवे ने आरपीएफ व जीआरपी के साथ ही अन्य रेल अधिकारियों की तैनाती कर रखी है और सभी हरसंभव मदद भी कर रहे हैं।

परंतु बेतहाशा व सामान्य टिकट वाले यात्रियों की भीड़ के कारण भारी जद्दोजहद झेलनी पड़ रही है। इधर मौनी अमावस्या को लेकर 28 तारीख की रात ग‌ई स्वतंत्रता सेनानी को प्रयागराज स्टेशन से 100 किमी दूर ही रोक देना पड़ा। बता दें कि 08 जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों में फरवरी तक प्रतीक्षा सूची है, इसको लेकर श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें हो रही हैं। परंतु श्रद्धालु भक्त फिर भी अन्य ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज स्टेशन पहुंचना चाहते हैं।

IMG 20250125 WA0063

IMG 20230604 105636 460

इसके लिए समस्तीपुर मंडल की ओर से सुरक्षा, संरक्षा, चिकित्सा सभी की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष रंग-कोडेड टिकट और बारकोडेड यूटीएस प्रणाली का संचालन, श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और तकनीकी रूप से उन्नत यात्रा के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था एवं ऑब्जरवेशन रूम हैं। रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी की सतत तैनाती है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

मौनी अमावस्या पर हुई भीड़ को देखते हुए वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर समस्तीपुर मंडल ने जयनगर से प्रयागराज के लिए दो अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की मांग मुख्यालय से की है। अगर यह मांग पूरी हुई तो इसे पहली और दूसरी फरवरी को पूर्णतः पैसेंजर की तरह चलाया जाएगा। समस्तीपुर मंडल से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में 22563- जयनगर- उधना अन्त्योदय एक्सप्रेस, 05285- जयनगर कुम्भ स्पेशल, 15231- बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस, 12435-गरीब रथ, 11062- जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 11034- दरभंगा पुणे एक्स, 15559- दरभंगा अहमदाबाद एक्स, 19484- बरौनी अहमदाबाद एक्स, 12561- स्वतंत्रता सेनानी एक्स, 12545- रक्सौल लोकमान्य तिलक एक्स, 05295- दरभंगा कुम्भ स्पेशल व 12577 बागमती एक्स शामिल हैं।

IMG 20240904 WA0139

इन सभी ट्रेनों में फरवरी माह तक प्रतीक्षा सूची है। इसके अलावा 05559/05560 सहरसा- टूण्डला- सहरसा कुंभ मेला स्पेशल, 05561/05562 सहरसा- टूण्डला- सहरसा कुंभ मेला स्पेशल, 05563/05564 सहरसा- भिण्ड- सहरसा कुंभ मेला स्पेशल, 05205/05206 रक्सौल- टूण्डला- रक्सौल मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल, 05267/ 05268 मुजफ्फरपुर- झूसी- मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल, 05285/05286 जयनगर- झूसी- जयनगर कुंभ मेला स्पेशल, 05295/05296 दरभंगा- झूसी- दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल शामिल है।

IMG 20241218 WA0041

IMG 20250126 WA0106

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150