समस्तीपुर में सड़क सुरक्षा माह के तहत NCC कैडेटों ने निकाला जागरूकता मार्च
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा माह मना रहा है। जिसके तहत कलेक्ट्रेट परिसर से एनसीसी कैडेट के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता मार्च निकाला गया। डीटीओ विवेक चंद्र पटेल के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों से ट्रैफिक नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया।
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने कहा कि लोग सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करते है। जिस कारण सड़क हादसे में लोगों की जान जाती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सड़क पर चलें तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इसी के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए एनसीसी कैडेटों के द्वारा शहरी क्षेत्र में लोगो को जागरूक किया जा रहा है।