समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

रोसड़ा में बैंक परिसर में ही ग्राहक से उड़ाये 45 हजार रुपये, दूसरी ओर बाजार में अधेड़ को झांसा देकर उचक्कों ने उड़ाये 50 हजार रुपये

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/रोसड़ा :- इन दिनों थाना क्षेत्र में उच्चकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अतिसुरक्षित व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी आसानी से छिनतई की घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं। शुक्रवार को उच्चकों ने शहर में दो घटनाओं को अंजाम दिया । इसमें एक घटना तो बैंक ऑफ इंडिया की भीतरी परिसर में ही कर डाली। वह भी तब जब ग्राहक रुपये जमा करने को लेकर कॉउंटर पर लगी पंक्ति में खड़ा था।

पीड़ित थाना क्षेत्र के सहियारबुर्ज निवासी रामसेवक महतो ने बताया कि बैंक शाखा परिसर में उच्चकों ने उसके पास से 45 रुपये झटक लिए। उन्होंने बताया कि वे 45 हजार रुपये में एक प्लास्टिक में रख हाथ में पकड़े हुए थे और डिपॉजिट कॉउंटर पर कतारबद्ध थे। तभी एक उच्चके ने झपट्टा मार उनके हाथों से रुपये वाला प्लास्टिक झटक लिया और शाखा परिसर से फरार हो गया। वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझते और उच्चके का पीछा करते, वह फरार हो चुका था।

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230604 105636 460

इधर, सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस बैंक शाखा की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही। लोगों का कहना है कि जिस तरह उचक्के प्रथम तल पर अवस्थित बैंक शाखाओं में भी आसानी से घटना कारित कर फरार हो जा रहे हैं, ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

उचक्कों ने झांसा दे अधेड़ से उड़ाये 50 हजार रुपये

रोसड़ा शहर में इन दिनों उच्चकों की सक्रियता काफी बढ़ी हुई है। शुक्रवार को बाइक सवार उच्चकों ने थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बीएड कॉलेज के समीप एक साइकिल सवार अधेड़ से 50 हजार रुपये झटक लिया। इस संबंध में पीड़ित थाना क्षेत्र के भटोतर निवासी उपेन्द्र महतो ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार की दोपहर शहर के एसबीआई मुख्य शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी की और रुपये को झोला में रख साइकिल की हैंडल में टांग दिया। साईिकल से घर लौटने के दौरान मिर्जापुर बीएड कॉलेज के समीप बाइक सवार उच्चकों ने साईिकल में हवा कम रहने की बात कह उनका ध्यान भटका दिया और हैंडल में टंगा रुपया वाला झोला झटक लिया।

IMG 20240904 WA0139

पीड़ित उपेन्द्र जब तक कुछ समझ पाते तब तक उच्चके फरार हो गए। पीड़ित के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उच्चकों का कुछ दूर पीछा भी किया, पर कुछ पता नहीं चल सका। इधर, सूचना पर रोसड़ा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल डीआईयू टीम के साथ बैंक शाखा से लेकर घटनास्थल के बीच जगह-जगज सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने में जुटे रहे। इंस्पेक्टर ने बताया कि शीघ्र ही उच्चकों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20241218 WA0041

FB IMG 1734934920456

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150