समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

दिवंगत ज्ञानरंजन कुशवाहा व गणेश सहनी के परिजनों से मिलकर समाजसेवी राजू सहनी ने उपलब्ध कराया 6 माह का राशन सामग्री

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- जिले के चर्चित समाजसेवी उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव निवासी समाजसेवी राजू सहनी ने लगुनियां रघुकंठ भिड़ी टोल गांव पहुंच दिवंगत समाजसेवी ज्ञानरंजन कुमार कुशवाहा के परिवार से मुलाकात किया तथा उनका हालचाल जाना। इस दौरान समाजसेवी राजू सहनी ने दिवगंत ज्ञानरंजन कुमार कुशवाहा के परिजनों को करीब 6 माह का राशन-किरासन का सामान उपलब्ध कराया। जिसमें 10 बोरा चावल, 1 बोरा दाल, 1 बोरा आंटा, 1 बोरा नमक, 2 बोरा आलू, तेल-मसाला आदि सामान था।

इस दौरान समाजसेवी राजू सहनी ने बताया कि, वह किसी दूसरे कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान उनके पत्रकार मित्र ने बताया कि, उनके एक मित्र थे जिनकी अचानक मौत हो गयी है। जिनके घर की माली हालत काफी खराब है और पैसे की कमी के कारण ही सही ढंग से इलाज नहीं हो पाया जिस कारण उनकी मौत हो गयी। जिसके बाद तत्काल वह दिवंगत ज्ञानरंजन कुशवाहा के घर पहुंचे, और उनसे जो कुछ भी तत्काल समझ में आया, उन्होंने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है, और आने वाले दिनों में भी वह इस परिवार के साथ रहेंगे।

IMG 20250131 WA0167 scaled

ज्ञानरंजन कुमार कुशवाहा के परिजनों से मुलाकात करने के बाद राजू सहनी अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव पहुंचे। जहां उन्होंने डढ़िया गांव निवासी स्व. गणेश सहनी के पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया तथा उनका हालचाल जाना, साथ ही स्व. गणेश सहनी के पत्नी को नकद राशि देकर एक बार फिर सहायता किया है। आपको बता दें कि, जिस समय अपराधियों ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में ई-रिक्शा चालक गणेश सहनी की गोली मारकर हत्या की थी, उसके बाद सबसे पहले राजू सहनी के प्रतिनिधिमंडल के करीब आधा दर्जन सदस्य मृतक के परिजन से मिलने डढ़िया गांव स्थित उनके घर पहुंचे थे।

जहां उन्होंने स्व. गणेश सहनी के परिजनों को भी करीब 6 माह का राशन-किरासन का सामान, तथा नकद राशि भी उपलब्ध कराया था। इस दौरान समाजसेवी राजू सहनी ने आने वाले दिनों में भी पिड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने की बात कही। मौके पर वरुण कुमार राय, सियाराम राय, रंजीत प्रसाद, नकुल साहनी, सुजित कुमार,बैजनाथ सहनी, सुरेश सहनी, राम श्रेष्ट सहनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150