समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां समस्तीपुर पुलिस ने बिहार एसटीएफ के सहयोग से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी बीरेंद्र सदा उर्फ वीरेन सदा के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, एक खाली मैगज़ीन, 5 जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सरायरंजन पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के खेतापुर धर्मपुर का रहने वाला कुख्यात अपराधी बीरेंद्र सदा उर्फ़ वीरेन सदा अपने गांव पहुँचा है। जहां वो जेल में बंद सोना लूट का सरगना विकास झा के संपर्क में रहकर अपने गैंग को सक्रिय कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना सत्यापन कर बिहार एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक खाली मैगजीन, 5 जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एएसपी संजय कुमार पांडे का बताना है कि कुख्यात अपराधी के खिलाफ समस्तीपुर के विभिन्न थानों के अलावे वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में लूट और डकैती के दर्जनों कांड दर्ज है। यह पेशेवर और सक्रिय अपराधी है, जो फिलहाल बेल पर जेल से बाहर है और जेल में बंद अपराधियों के संपर्क में रहकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था।
गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के ऊपर जंदाहा, उजियारपुर, दलसिंहसराय, बंगरा, ताजपुर, मंसुरचक, गंगा ब्रिज, बिदुपुर, रोसड़ा, अंगारघाट व सरायरंजन समेत अन्य थानों में लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम में बिहार एसटीएफ के अलावे सरायरंजन थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह, जमादार धनंजय कुमार, सिपाही छोटेलाल कुमार, पवन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर में 9 से 13 जनवरी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- सामाजिक व धार्मिक…
दरभंगा परिवहन कार्यालय से फर्जी तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जाने के मामले में परिवहन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर :- जिले के उजियारपुर सीएचसी में न्यू…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय के छात्रधारी इंटर स्कूल मैदान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा बुधवार की…