समस्तीपुर एसपी ने कोर्ट का किया औचक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : एसपी अशोक मिश्रा ने गुरुवार को समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एसपी ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों की सामानों का जांच करने का निर्देश दिया। खासकर मंडल कारा से पेशी के लिए कोर्ट लाए जाने तथा पेशी के बाद मंडल कारा वापस पहुंचाने के दौरान बंदियों पर विशेष नजर रखने और बंदियों से मिलने वाले मुलाकातियों पर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया।
प्रवेश तथा निकास द्वार पर व्यवहार न्यायालय में आने जाने वाले व्यक्तियों की तलाशी अभियान लगातार जारी रखने का भी उन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने बंदी हाजत का भी निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायाधीशों और दंडाधिकारियों के सुरक्षा में प्रतिनियुक्ति पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सचेत रहने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
यहां देखें वीडियो :