समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने मुसरीघरारी थाने का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा ने गुरुवार को मुसरीघरारी थाने का निरीक्षण किया तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध नियंत्रण के संदर्भ में जरूरी निर्देश दिया। थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजियों की जांच कर अभिलेखों व पंजियों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित अन्य निर्देश दिया। साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी को महिला परिवादी से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण करने का निर्देश दिया।