छात्रों के अपार आईडी कार्ड बनाने में समस्तीपुर जिला की स्थिति निराशाजनक, 10 प्रखंडों के BEO से शोकॉज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : अपार आइडी बनाने में शिथिलता बरतने पर समस्तीपुर जिले के 10 प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शोकॉज पूछा गया है। जिन प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शोकॉज पूछा गया है, उसमें समस्तीपुर, कल्याणपुर, उजियारपुर, हसनपुर, सरायरंजन, रोसड़ा, पटोरी, मोरवा, विद्यापतिनगर व सिंघिया प्रखंड शामिल हैं। बीईओ, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर व डाटा इंट्री ऑपरेटर को 7 जनवरी तक शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में निर्धारित तिथि के बाद प्रत्येक दिन कार्य पूर्ण होने की तिथि तक वेतन कटौती भी की जाएगी।
इधर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मानवेन्द्र कुमार राय ने बताया कि सरकारी विद्यालयों द्वारा इस कार्य में प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेशित किया गया है। छात्रों का अपार आईडी कार्ड बनाने में जिला की स्थिति निराशाजनक है। इसमें हेडमास्टर के साथ साथ अभिभावकों की भी उदासीनता प्रमुख कारण है। वहीं एचएम का कहना है कि सर्वर की गड़बड़ी और नेट स्लो होने की वजह से भी बच्चों का अपार आईडी बनाने में परेशानी हो रही है। इसे लेकर शिक्षक काफी परेशान हैं। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने सभी बच्चों को वन नेशन वन आईडी के तहत ‘अपार आईडी कार्ड’ अनिवार्य किया है।