समस्तीपुर: चोरों ने 1 लाख 90 हजार रुपये की चोरी कर उसकी जगह रख दिया नकली नोटों का बंडल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत रामापुर महेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 आषाढ़ी गांव में सोमवार रात चोरों ने अनोखे अंदाज में चोरी की। गांव के अर्जुन ठाकुर के घर में घुसकर एक लाख नब्बे हजार रुपये चुराने के बाद नकली नोट (बच्चों के खेलने वाला) रख दिया। घर के लोगों को चोरी की इस घटना की जानकारी मंगलवार सुबह हुई। घटना की मिलने पर स्थानीय मुखिया राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
परिजनों ने बताया कि घर में प्लास्टर कराने के लिए रुपये रखे थे। चोर ने अनूठे अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया। निर्माणाधीन मकान के पिछवाड़े से खिड़की के रास्ते घर में घुसने के बाद उसमें रखे सामान को इधर उधर बिखेर दिया। इसके बाद एक कमरे में छज्जी पर रखे बक्से का ताला तोड़ उसमें रखे जरुरी कागजात के साथ रुपये को समेट लिया।
उन्होंने बताया कि जाते जाते घर में रखे चौकी पर भारी मात्रा में बच्चों के खेलने वाला नकली नोट छोड़ दिया। उसमें बारह हजार एक सौ रुपये असली नोट भी थे। सूचना पुलिस को दी गई है। फरार वारंटी धराया: चकमेहसी। चकमेहसी पुलिस ने एएसआई राजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मालीनगर ठहरा से फरार वारंटी को उसके घर से दबोच लिया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान मालीनगर ठहरा निवासी श्रवण महतो के रूप में हुई है।