ताजपुर में NH-28 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौ’त, परिजनों में मचा कोह’राम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोती सब्जी मंडी के पास NH-28 पर बाइक सवार व्यक्ति को एक अन्य बाइक सवार युवक के द्वारा पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया गया जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मोरवा डीह निवासी वैजनाथ साह के रूप में की गयी है।
बताया गया है कि किसी काम से वह सब्जी मंडी गये थे जहां से घर लौट रहे थे। इसी बीच पीछे से एक अन्य बाइक सवार के द्वारा ठोकर मार दी गयी जिसमें उनकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।