समस्तीपुर में ठंड से सब्जी की फसलें हो रहीं बर्बाद, उत्पादन भी घटा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में एक सप्ताह से पड़ रही ठंड व कोहरे के कारण सब्जियों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। गोभी को छोड़ अन्य लत्तर वाली सब्जियों के उत्पादन में पचास फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है। गोभी को छोड़कर अन्य सब्जियों की फसलें झुलस रही हैं। हरी मिर्च, टमाटर, बैंगन, सेम, मूली, गाजर, मटर, कद्दू, कोहड़ा, पालक के उत्पादन पर ठंड का ज्यादा असर दिख रहा है। समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में 55 सौ हेक्टेयर से अधिक जमीन में सब्जियों की खेती की जाती है। जिले के करीब सौ गांवों के किसान प्रमुख रूप से सब्जी की खेती करते हैं। आलू की फसल झुलस कर बर्बाद हो रही है।
झुलसा रोग से निपटने के लिए किसान कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करा रहे हैं। लेकिन, दवाओं का छिड़काव बेअसर साबित हो रहा है। किसानों का बताना है कि नमी की मात्रा बढ़ने और आकाश में बादल और कोहरा छाए रहने के कारण आलू के पौधों को धूप ही नहीं मिल रही है। आलू की पत्तियां गलने लगी हैं। आलू की पत्तियां धब्बेदार बनती जा रही हैं। किसान दवा का छिड़काव कर फसल बचाने में लगे हैं। हरी मिर्च, टमाटर, कद्दू में फलन बहुत कम हो गया है।