उजियारपुर में NH-28 किनारे अवैध रूप से चल रहे डीजल-पेट्रोल कटिंग के दौरान लगी आग, मची अफरा-तफरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत जनकपुर गांव में आजाद चौक के समीप शनिवार की शाम करीब 7 बजे एनएच-28 किनारे रखे गए पेट्रोल व डीजल के डब्बे में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपट ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। स्थिति अनियंत्रित होते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। मौके पर दलसिंहसराय व उजियारपुर से अग्निशमन दस्ता पहुंचा। उसके बर्फ आग पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि उक्त स्थान पर अवैध रूप से तेल टैंकरों से तेल चोरी कर स्टोरेज किया जाता है। शनिवार शाम भी एक टैंकर पेट्रोल निकाल कर गोदाम से निकला ही था कि अचानक गोदाम में आग लग गयी। लोगों की माने उक्त अवैध धंधा को छुपाने के लिए उक स्थान को इकरी और बांस का घेरा बना रखा जाता था।
इस बीच गनीमत रही कि उक्त गोदाम के आसपास घर नहीं रहने से ज्यादा क्षति नहीं पहुंची। परंतु यहां एक बड़ी हादसे होने से इन्कार नहीं किया जा सकता था। इधर उजियारपुर थाना के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें किसी ने झोपड़ी में अगलगी होने की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें की NH-28 पर सातनपुर से लेकर बंगरा थाना के पास तक अवैध तेल कटिंग का काम वर्षों से चल रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन इसपर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
#BREAKING : NH-28 समस्तीपुर-दलसिंहसराय मुख्य पथ पर उजियारपुर के जनकपुर गांव में एक तेल गोदाम में लगी आग। दलसिंहसराय व उजियारपुर से पहुंची अग्निशमन वाहन आग बुझाने में जुटी। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त गोदाम में अवैध रूप से तेल टैंकरों से डीजल व पेट्रोल चोरी कर स्टोरेज किया जाता… pic.twitter.com/L2TfamQ6PQ
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 4, 2025