समस्तीपुर में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार; 3 साल से चल रहा था फरार, टॉप-10 अपराधी की सूची में नाम शामिल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना की पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल रितेश कुमार को गिरफ्तार किया है। रितेश कुमार पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह वारिसनगर थाना क्षेत्र में दो बड़ी लूट की घटनाओं में शामिल था।
सदर डीएसपी विजय महतो ने बताया कि रितेश कुमार पर 9 नवंबर 2022 को सीएसपी संचालक शशिकांत कुमार को गोली मारकर 50 हजार रुपए लूटने और दो दिन बाद 11 नवंबर 2022 को एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 86 हजार रुपये की लूट करने का आरोप था।
इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने इलाके में आ चुका है, जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे जेल भेजा जा रहा है। बता दें कि रितेश कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चक बेगमपुर गांव के शिव चंद्र पासवान का पुत्र बतलाया गया है। अब गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजा जा रहा है।