समस्तीपुर जिला परिषद अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए बहस को बुलायी गयी बैठक स्थगित, सरगर्मी समाप्त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला परिषद अध्यक्ष पर पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए 27 जनवरी को बुलायी गयी बैठक नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर डीसीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संदीप शेखर प्रियदर्शीी ने बैठक स्थगित कर दी है। इस संबंध में उन्होंने सभी जिला पार्षदों को पत्र भेजा है।
विदित हो कि जिला परिषद अध्यक्ष से नाराज जिला पार्षदों के खेमा ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए डीडीसी और जिला परिषद अध्यक्ष को पिछले दिनों आवेदन दिया था। जिस पर बहस व मतदान के लिए 27 जनवरी को बैठक बुलायी गयी थी। जिससे जिला परिषद की राजनीति गर्म हो गयी थी। अब डीडीसी के पत्र जारी होने के साथ जिला पार्षदों की सरगर्मी भी समाप्त हो गयी है।