केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में तीन दिवसीय किसान मेले की तैयारी हुई शुरू
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में 15 से 17 फरवरी तक प्रस्तावित किसान मेला को लेकर तैयारी जोरो पर है। मेला का मुख्य विषय है जलवायु अनुकूल कृषि। किसान मेला की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय के मार्गदर्शन में निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ मयंक राय और जलवायु अनुकूल कृषि के प्राध्यापक डॉ.रत्नेश झा के नेतृत्व में 25 से ज्यादा कमिटी मेले की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर कार्य में जुटी है।
इस संदर्भ में विवि के कुलपति डॉ.पीएस पांडेय ने कहा कि जलवायु परिवर्तन देश-दुनिया की बड़ी समस्याओं में शामिल है। इससे निपटने के लिए किसानों और वैज्ञानिकों को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि किसान मेला में विभिन्न राज्यों के डेढ़ सौ से ज्यादा स्टॉल और प्रदेशों के आने की संभावना है। निदेशक प्रसार शिक्षा ने कहा कि मेला को सफल बनाने को लेकर दिन रात युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है।
इस वर्ष 25 हजार से अधिक किसानो के आने की संभावना है। किसान मेला में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व विवि से जुड़े संस्थानो के अलावा उद्यानिकी, बीज, पेड़ पौधे, कृषि यंत्र समेत आधुनिक तकनीक व कृषि से जुड़े स्टॉल लगाये जा रहे हैं। डॉ.रत्नेश झा ने कहा कि मेला के लिए स्टालों की बुकिंग शुरू हो गई है। किसान मेला में किसानों के लिए नि:शुल्क भोजन और आवास की सुविधा विवि उपलब्ध करायेगी।