मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता में समस्तीपुर जिले के 9 पर्यटन स्थल को उद्योग मंत्री ने पटना में किया पुरस्कृत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- राज्य सरकार द्वारा मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता के माध्यम से नये पर्यटन स्थलों के विकास की जो नई पहल शुरू की गई थी, उसके परिणाम के आधार पर समस्तीपुर जिले के 9 प्रखंड के धरोहरों को शुक्रवार को पटना स्थित होटल मोर्या में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया।
इसमें रोसड़ा के सोनूपुर स्थित ममता वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रसिद्ध सरस्वती मंदिर के प्रतिनिधि दीपेश झा, सरायरंजन के बरबटा देवी पट्टी, मोहीउद्दीन नगर के तेतारपुर, पूसा में वैनी, बिथान का सीएचसी, विभूतिपुर के कल्याणपुर उत्तर स्थित दैता पोखर, पटोरी का दक्षिणी धमौन, मोहनपुर का बाबा हरि स्थान माधोपुर एवं विद्यापतिनगर का बढ़ौना गांव के प्रतिनिधियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
योजना में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये फोटो और वीडियो प्रतियोगिता भी की गई थी। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गयी प्रतियोगिता ‘मेरा प्रखंड, मेरा गौरव के द्वारा वैसे पर्यटन स्थलों को चिह्नित किया गया है जो अब तक पर्यटन की दृष्टि से ओझल हैं। प्रतियोगिता पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की गई थी। प्रत्येक प्रखंड से एक प्रतिभागी अपने प्रखंड के अंदर किसी ऐसे स्थल की पहचान करके उसे अपलोड किए जो अब तक अनदेखा रहा है और वह स्थल पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकता है।