समस्तीपुर :- समस्तीपुर में पिछले साल ताजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर महेशपुर दुर्गा मंदिर गांव में जमीन कब्जा को लेकर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने शातिर बदमाश राहुल कुमार झा को गिरफ्तार किया है। राहुल जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रघुवर राय हत्याकांड मामले में भी आरोपी था। कुख्यात को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।
एएसपी संजय पांडे ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में राहुल कुमार ने एक जमीन कब्जा को लेकर अपने साथियों के साथ रामापुर महेशपुर के पास गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को लेकर जमीन के मालिक की ओर से ताजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में भी गिरफ्तार आरोपी की तलाश थी।
सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि फरार चल रहा कुख्यात गांव आया हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर इसे गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से एक देसी कट्टा के अलावा दो जिंदा कारतूस, मोबाइल भी बरामद किया गया है। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि राहुल कुमार झा पेशेवर अपराधी है और इस अपराधी पर हत्या लूट, अपहरण से जुड़े दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं। करीब 5 साल पहले समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर समस्तीपुर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रघुवर राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में इसे नामजद किया गया था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 'हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े होली के मौके पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन पुलिस पर पथराव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े काले रंग के कारण बचपन से रिश्तेदारों के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हलई : होली के दौरान बंदूक दिखाकर युवक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुरानी…