समस्तीपुर के इन 11 केंद्रों पर CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से, जानें क्या है गाइडलाइन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो रही है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। कुछ विषयों के लिए परीक्षा सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को 15 मिनट का समय दिया जायेगा। जारी शेड्यूल के मुताबिक शनिवार को कक्षा 10 के विद्यार्थी अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) देंगे, जबकि सीबीएसई कक्षा 12 के छात्र उद्यमिता के साथ अपनी परीक्षा शुरू करेंगे।
छात्रों को परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना होगा और 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। सभी रेगुलर परीक्षार्थियों को अपने स्कूल की यूनिफॉर्म में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। प्राइवेट परीक्षार्थियों को हल्के या उजले रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। सभी परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का आईडी कार्ड (रेगुलर छात्रों के लिए) या सरकारी फोटो पहचान प्रमाण (निजी छात्रों के लिए) परीक्षा केंद्र पर लाना होगा।
जारी गाइडलाइन के अनुसार, सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अब प्रवेश पत्र के साथ स्कूल की ओर से जारी परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य किया गया है। बिना परिचय पत्र के परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना प्रतिबंधित है। कोई भी परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह से मना है।
परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को 15 मिनट का समय दिया जायेगा :
परीक्षार्थियों की परीक्षा केन्द्र के गेट पर तलाशी ली जायेगी। उसके बाद उन्हें केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड, स्कूल की अईडी, पेन रखने के लिए पारदर्शी पाउच के अलावा ज्यामिति फैसल बॉक्स, नीला, रॉयल नीला स्याही, बॉल प्वाइंट, जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, रबर, एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल परीक्षा केन्द्र के भीतर ले जाने की अनुमति दी गई है।
शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय पूर्व मध्य रेल परिसर, केंद्रीय विद्यालय पूसा, होली मिशन हाई स्कूल, सेंट पॉल सेकेंडरी स्कूल विरसिंहपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली, कैंपस पब्लिक स्कूल पूसा, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल दलसिंहसराय, सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, बटहा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।