अब BEO के रिक्त पदों पर पर्यवेक्षीय पदाधिकारी की होगी प्रतिनियुक्ति, DEO ने क्या कुछ कहा देखें
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : अब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कोई अन्य प्रखंड के बीईओ की प्रतिन्युक्ति नहीं होगी, बल्कि इनके स्थान पर जिला व प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षीय स्तर के अधिकारियों को इन पदों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा। यह फैसला शिक्षा व्यवस्था में प्रशासनिक सुगमता और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। वर्तमान में जिले के कई प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद रिक्त हैं और एक बीईओ के पास तीन से चार प्रखंडों का प्रभार चल रहा है।
जिस कारण प्रखंड शिक्षा कार्यालय और जिला शिक्षा विभाग के बीच समन्वय की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिससे कई आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे थे। इसी समस्या के समाधान के लिए शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार जब तक इन पदों पर नियमित बहाली नहीं होती, तब तक पर्यवेक्षीय स्तर के अधिकारियों को वित्तीय अधिकार सहित इन पदों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा।