समस्तीपुर: क्रेडिट कार्ड का वार्षिक फीस माफ होने की बात कह रेल कर्मी को झांसा देकर 90 हजार रुपये ठगा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- मथुरापुर थाना क्षेत्र के चकदिन दयाल मथुरापुर निवासी रेल कर्मी जितेंद्र कुमार शर्मा को झांसा देकर 90 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इसको लेकर रेलकर्मी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उसने कहा है कि एक अंजान नंबर से मोबाईल पर फोन आया था। जिसमें कहा गया कि आपके क्रेडिट कार्ड के वार्षिक फीस माफ हो जाएगा।
इसके लिए एक एप डाउनलोड करना होगा। वहीं मेरे मोबाईल के वाट्सएप पर मैसेज भेज दिया। उसके बातों से प्रभावित होकर उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के साथ ही मेरे दोनो क्रेडिट कार्ड से 90 हजार 256 रूपये का निकासी कर ली गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।