समस्तीपुर में DDC की बड़ी कार्रवाई; रिश्वत लेकर आवास एप प्लस पर नाम जोड़ने के आरोप में विभूतिपुर आवास सहायक को भी किया सेवामुक्त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- घूस लेकर आवास एप प्लस पर नाम जोड़ने के आरोप में डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने देशरी कर्रख के आवास सहायक सह सर्वेयर प्रशांत कुमार चौहान को सेवामुक्त कर दिया है। पत्र जारी कर बताया गया कि देशरी कर्रख वार्ड 18 निवासी सोले साह के पुत्र मंजय कुमार ने सर्वेयर के विरुद्ध 2000 से 3000 रुपये लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास ऐप प्लस पर नाम जोड़ने का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया था।
जब परिवादी द्वारा राशि नहीं दी गई तो उनके माता का नाम ग्रामीण आवास सहायक द्वारा नहीं जोड़ा गया। परिवाद की जांच उभय पक्ष की सुनवाई कर परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के द्वारा की गई। सुनवाई के क्रम में उस पर लगाया गया आरोप सत्य पाया गया एवं इनके बर्खास्तगी की अनुशंसा प्राप्त हुई। इसी अनुशंसा के आलोक में सर्वेयर को सेवा मुक्त किया गया है।