समस्तीपुर : जिला मुख्यालय स्थित चार केंद्रों पर गुरुवार से इंटर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन होना है। कॉपी जांच को लेकर बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। जानकारी के अनुसार इंटर-मैट्रिक की कॉपी जांच में पिछले साल की अपेक्षा इस बार दोगुने से अधिक परीक्षकों की संख्या रहेगी। कॉपियों के सही से मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों की संख्या बढ़ाई गई है। अब तक मूल्यांकन केन्द्रों पर मुश्किल से 70-100 तक परीक्षकों की संख्या रहती थी। इस बार एक केन्द्र पर 200-250 परीक्षक रहेंगे।
एक परीक्षक आठ घंटे में अधिकतम 55 कॉपियां जाचेंगे। कॉपियों की संख्या भी इसलिए निर्धारित कर दी गई है कि कॉपी जांच में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो। बता दें कि 27 फरवरी से इंटर की कॉपी जांच होनी है। वहीं परीक्षक की जांची गई कॉपियों में से 10 फीसदी कॉपी को प्रधान परीक्षक दोबारा जांचेंगे। प्रधान परीक्षक की दोबारा जांची गई कॉपियों के बारकोड का उसी समय ऑनलाइन ब्योरा देना होगा। यह व्यवस्था पहली बार की गई है।
कॉपी जांच में ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से एक दिन में परीक्षकों द्वारा जांची गई कॉपी का समय, संख्या और कौन से परीक्षक के पास किस बारकोड की कॉपी है, यह भी अधिकारियों को पता चलता रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक इंटर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए शहर के गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिक उच्च विद्यालय घोषलेन व आरएसबी इंटर स्कूल को दो भागों में विभाजित कर मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।
बोर्ड ने कहा है कि सह परीक्षक, प्रधान परीक्षकों, एमपीपी, कंप्यूटर के जानकार शिक्षक, कर्मी, सुपरवाइजर व अन्य कर्मियों को सुबह 8 बजे तक निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। बोर्ड ने कहा है कि प्रश्नोत्तर के अनुरूप अंक प्रदान नहीं करने, कम अंक प्रदान करने या अपेक्षा से अधिक अंक प्रदान करने समेत मूल्यांकन में किसी तरह की अनियमितता करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
बोर्ड द्वारा जारी निर्देश में कहा है कि यदि किसी परीक्षक के किसी करीबी (पुत्र, पुत्री, भाई, बहन आदि) उक्त परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो इसकी जानकारी उन्हें बोर्ड को देनी होगी। परीक्षक को इसकी सूचना उप-निदेशक आईटी उच्च माध्यमिक के ई-मेल आईडी ddit-bseb-bih@gov.in एवं परीक्षा नियंत्रक (उच्च माध्यमिक) के ई- मेल आईडी coe.interbseb@gmail. com पर भेजनी है। इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में निर्विघन व शांत माहौल में मूल्यांकन को लेकर इन मूल्यांकन केन्द्रों के 200 गज की परिधि में पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 6 बजे तक निषेधाज्ञा लागू किया गया है। इस दौरान निषिद्ध क्षेत्र में मूल्यांकन कार्य में संलग्न कर्मियों को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। निषिद्ध क्षेत्र में किसी प्रकार का हथियार या आग्नेयास्त्र ले जाना या उनका प्रदर्शन करना भी वर्जित रहेगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जमीन के लिए पड़ोसियों ने एक-दूसरे…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के पतैलिया वार्ड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के जेपीएनएस उच्चतर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के देशरी कर्रख…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर विधानसभा के अंतर्गत मोरदिवा गांव…