परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में छात्र संगठन NSUI ने समस्तीपुर DM से की शिकायत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- आरबी काॅलेज दलसिंहसराय के बाहर 12वीं के परीक्षा में प्रथम दिन पहले पाली में कई जगह पर घने कुहासे और ट्रैफिक जाम के वजह से कई छात्र-छात्राओं को परीक्षा दो-चार मिनट के कारण छुट गया। इसी दौरान आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में छात्र-छात्राओं पर सुरक्षा कर्मी द्वारा बेरहमी से लाठी चार्ज किया गया। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस घटना को लेकर एनएसयूआई ने डीएम से शिकायत की और ईमेल के माध्यम से बोर्ड कॉउंसलिंग, पुलिस कप्तान, अपर मुख्य सचिव, और अनुमंडल पदाधिकारी को जानकारी देकर मामला को जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया। मौके पर एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष अभिनव अंशु, उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, हिमांशु शेखर, और अभिषेक कुमार उर्फ राजा मौजूद थे।