समस्तीपुर : समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने समकालीन अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में धंधेबाजों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस क्रम में विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। बुधवार सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर मुसरीघरारी स्थित बस पड़ाव के समीप छापेमारी की। इस दौरान अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया।
पकड़े गये आरोपित की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के तिसवारा वार्ड 5 निवासी स्व. मंटुन सहनी के पुत्र सोनू कुमार सहनी और वैशाली जिला के पातेपुर वार्ड 11 निवासी किशोर सहनी के पुत्र अजय कुमार के रुप में बताई गई है। उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपितों के पास से 18.840 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर वारिसनगर थाना क्षेत्र के हांसा गांव में रंजीत महतो के झोपड़ीनुमा एक घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस को देखते ही आरोपित फरार था। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने उक्त स्थल से 9 कार्टन और 750 एमएल के 7 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। धंधेबाज फरार है।
इधर, उत्पाद विभाग की टीम ने कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी गांव में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार किया। उसकी पहचान शंभूपट्टी गांव के वार्ड 29 निवासी फगुनी सहनी के रुप में बताई गई है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने 101.760 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 'हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े होली के मौके पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन पुलिस पर पथराव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े काले रंग के कारण बचपन से रिश्तेदारों के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हलई : होली के दौरान बंदूक दिखाकर युवक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुरानी…